स्कूल की आईडी से मिलेगी काॅलेजों के विद्यार्थियों को स्काॅलरशिप
भोपाल। इस साल काॅलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को उनकी स्कूल की स्काॅलर आईडी से ही स्काॅलरशिप मिल सकेगी। नई व्यवस्था के अनुसार, अब विद्यार्थी काॅलेजों में प्रवेश लेते समय अपने स्कूल की स्काॅलरशिप आईडी प्रवेश फार्म में देनी होगी। विभाग उस आईडी को स्कूल शिक्षा विभाग की स्काॅलरशिप आईडी से मिलान करेगा। इसके बाद विद्यार्थी को स्काॅलरशिप के लिए अलग से फार्म जमा करने की जरूरत नहीं होगी। जिन विद्यार्थी की आईडी का मिलान नहीं होगा, उन्हे सूचित कर दस्तावेजों की पूर्ति कराई जाएगी।
बैठक में लिया गया फैसला
दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग ने स्काॅलरशिप आवंटन की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। विभाग ने विद्यार्थियों को स्कूलों में मिलने वाली स्काॅलरशिप आईडी से स्काॅलरशिप देने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार, उच्च शिक्षा विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में स्काॅलरशिप और प्रवेश को लेकर बैठक की गई थी। इस बैठक के दौरान यह जानकारी सामने आई कि स्कूल से निकले के बाद विद्यार्थी को स्काॅलरशिप के लिए परेशान होना पड़ता है। ऐसे में अधिकारियों ने सुझाव दिया कि स्कूलों में विद्यार्थियों की स्काॅलर आईडी तैयार कराई जाती है, जिसे काॅलेज प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जानकारी साझा की जा सकती है। इस व्यवस्था से विद्यार्थियों को सहूलियत होगी इसमें ओबीसी के साथ एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल हैं।