मप्र लोक सेवा आयोग : 51 माह का बैकलॉग होगा खत्म, लंबित भर्तियां पूरी करने की तैयारी
मप्र लोक सेवा आयोग : प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने सवा चार साल (करीब 51 माह) से पेंडिंग राज्य सेवा परीक्षाओं के तमाम बैकलॉग को खत्म करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इनमें राज्य सेवा परीक्षा-2019 के इंटरव्यू कराने से लेकर 2020 की नियुक्तियां, 2021-2022 की मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू और 2023 की नई भर्तियों का विज्ञापन जारी करने का शेड्यूल शामिल है।
पीएससी के डॉ. रवींद्र पंचभाई के अनुसार 2021 की मुख्य परीक्षा इसी माह है। समय पर रिजल्ट देकर आगे इंटरव्यू भी तय समय पर करवाने का प्रयास होगा। 2022 की मुख्य परीक्षा भी इसी साल है। उसका रिजल्ट भी तय समय पर देंगे और इंटरव्यू भी प्लानिंग के अनुसार ही होंगे। 2019 के इंटरव्यू की तारीख आ चुकी है। 2020 की फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी कर चुके हैं। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021- 17 से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। 30 अगस्त तक रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है। सितंबर अंत या अक्टूबर की शुरुआत में इंटरव्यू भी आयोजित हो जाएंगे। अक्टूबर अंत तक फाइनल चयन सूची भी जारी हो जाएगी। इस परीक्षा से कुल 283 पद भरे जाएंगे। राज्य सेवा परीक्षा-2023- इस साल 31 दिसंबर से पहले इसका विज्ञापन जारी हो जाएगा। पीएससी की तैयारी फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में परीक्षा आयोजित कराने की है।
30 अक्टूबर से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2022
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2022 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक यह होगी। दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट भी जारी हो जाएगा। दिसंबर अंत तक इंटरव्यू की तारीख आ जाएगी। 21 मई को राज्य सेवा व वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 हो चुकी है। इसमें कुल 442 पद हैं। राज्य सेवा परीक्षा-2019- फाइनल इंटरव्यू 9 अगस्त से आयोजित करेगा। यह महीनेभर से भी ज्यादा समय तक चलेंगे।
39 पदों पर कोर्ट के फैसले के बाद चयन सूची
ओबीसी आरक्षण का मामला हाई कोर्ट में लंबित होने के कारण पीएससी ने दो भागों में अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया है। मुख्य भाग में 1460 तथा प्रावधिक भाग में 523 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित किए गए हैं। इसमें कुल 571 पद हैं। राज्य सेवा परीक्षा-2020-फाइनल चयन सूची आ चुकी है। अब शासन स्तर पर अफ सरों की नियुक्तियां होना है। 87 प्रतिशत पदों के हिसाब से कुल 260 में से 221 पदों की चयन सूची आई है। बाकी 13 फ ीसदी के लिए 39 पदों पर कोर्ट के फैसले के बाद चयन सूची जारी होगी। पीएससी ने फ रवरी में मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। 27 अप्रैल से 19 मई तक इंटरव्यू आयोजित किए थे।