बस्तर संभाग में सब्जियों के दाम छु रहे आसमान……
बस्तर संभाग में सब्जियों के दाम छु रहे आसमान
OFFICE DESK :- बस्तर में बारिश कम होने की वजह से इस बार सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं ..जी हां बस्तर संभाग के सबसे बड़े संजय बाजार में सब्जी खरिदने आने आने वाले लोगों का किचन बजट बिगड़ गया है.. वर्तमान में सब्जियों के दाम काफी महंगे हो गए हैं..
जिसके चलते लोग कम मात्रा में ही सब्जी की खरीदारी कर रहे हैं ..बात करें तो सब्जियों में डलने वाला टमाटर भी अपनी लाल तेवर दिखा रहा है.. तो वही मिर्ची के दाम भी काफी बढ़ गए हैं .
इसके अलावा कई सब्जी भी के दाम बढ़े हुए हैं ..बताया जा रहा है कि बारिश कम होने की वजह से बाजार में सब्जियों की आवक कम हो गई है ..और जो सब्जी लाया जा रहा है वह भी बाहर के हैं.. ऐसे में टमाटर ,गोभी, परवल के साथ मिर्च लहसुन अदरक के दाम काफी बड़े हुए हैं.. लोग कम से कम मात्रा में ही सब्जियां खरीद रहे हैं..
वही आने वाले 15 दिनों में सब्जी के दाम यथावत बने रहेंगे.उसके बाद ही दामों में कुछ गिरावट आ सकती है लेकिन ख़रीददार हो या चिलहर व्यपारी दोनो ही सब्जियों के बड़े दाम से काफी परेशान हैं…