सावन के पहले सोमवार को विधायक जैन ने देवड़ा मंदिर में की पूजा, मंदिर परिसर में निवासरत लोगों व श्रद्धालुओं से की चर्चा…..
सावन के पहले सोमवार को विधायक जैन ने देवड़ा मंदिर में की पूजा, मंदिर परिसर में निवासरत लोगों व श्रद्धालुओं से की चर्चा
जगदलपुर :- संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने पहले सोमवार को ओडिशा सीमा से लगे देवड़ा झाडेश्वर शिव मंदिर पहुंचकर सपत्नीक पूजा- अर्चना कर बस्तर सहित समूचे छत्तीसगढ़ के सुख शांति समृद्धि की कामना की ।
दोपहर बाद जगदलपुर से पहुंचे जैन ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विधिवत पूजा की। पूजा पश्चात मंदिर परिक्रमा की और वहां पहुंचे अनेक श्रद्धालुओं से चर्चा कर उनका कुशल क्षेम पूछा साथ ही देवड़ा मंदिर परिसर में निवासरत कुष्ठ रोगियों से मुलाक़ात कर उनका हाल जाना सरकारी पुस्तिका वितरित की
धार्मिक अनुष्ठान में पंहुचे विधायक जैन अपने राजकीय दायित्व को नहीं भूले और राज्य सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर प्रकाशित राज्य सरकार की पुस्तिका का वितरण किया। मंदिर परिसर में निवासरत लोगों को मिल रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त की।
विधायक जैन से पुजारी ने कहा कि वहां सोलर लाईट तो लगी है लेकिन तिरिया जा रहे विद्युत विभाग के खंबे से अगर देवड़ा मंदिर तक लाईन खींच दी जाए तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस पर जैन ने उन्हें व चोकावाड़ा सरपंच को निकट भविष्य में बिजली लाईन का विस्तार देवड़ा मंदिर तक करवाने आश्वस्त किया।
इस दौरान श्रीमती संगीता जैन, संतोष सिंह, सरपंच बैद्यनाथ, उपसरपंच डमरूराम व अन्य जन मौजूद थे।