गीदम पुलिस की जुआ के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही…..
गीदम पुलिस की जुआ के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
अनिकेत शिवहरे, गीदम :- गीदम शहर में निर्माणाधीन मकान के अंदर जुआ खेल रहे 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों से 16640/-रूपये नगद, 03 नग मोबाईल फोन व ताश के 52 पत्ते जप्त
जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
दिनांक 09.07.2023 के शाम को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि गीदम स्थित गायत्री नगर वार्ड क्रमांक 12 के ओमप्रकाश ठाकरे द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान में निर्माणाधीन घर के अंदर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलाया जाकर नाल वसूली किया जा रहा है
सूचना की तस्दीक हेतु धरपकड़ कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा के हमराह उप निरीक्षक सुभाष पवार, प्र.आर. 463 केशव नाग, प्र0आर0 654 कार्लुस मिंज, प्र0आर0 98 चेतन नागेश के साथ पुलिस की टीम ओमप्रकाश ठाकरे के घर के पास पहॅुचकर
मुखबीर की सूचना के आधार पर उनके निमार्णाधीन मकान केे अंदर रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए 05 व्यक्ति क्रमश:
(1) राम दयाल पिता स्व.कालवा उम्र 61 वर्ष जाति शिवहरे निवासी- अटल आवास पारा गीदम
(2) अकाश शिवहर पिता अवधेश शिवहरे उम्र 25 वर्ष जाति गुप्ता निवासी- अटल आवास पारा गीदम
(3) ओम प्रकाश ठाकरे पिता दामोदर ठाकरे उम्र 39 वर्ष जाति कुर्मी निवासी- गायत्री नगर वार्ड क्र0 12 गीदम
(4) जितेन्द्र झाड़ी पिता स्तारी झाड़ी उम्र 42 वर्ष जाति महार निवासी- हाई स्कूल पारा गीदम
(5) अनिल कुमार शिवहरे पिता कामता प्रसाद शिवहरे उम्र 38 वर्ष निवासी- वार्ड क्र0 01 नयापारा गीदम को पकड़ा गया ।
पकड़े गये आरोपियों से जुमला नगदी रकम नगदी रकम 16640 रु, 03 नग मोबाईल फोन, ताश के 52 पत्ते ,05 नग पुरानी अखबार ,01 नग बल्ब गवाहों के समक्ष जप्त कर सभी 05 आरोपियों को गिरफ्तार कया गया है ।
आरोपियों के विरूद्ध थाना गीदम में अपराध क्रमांक 96/2023 धारा 04, 06 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम-2022 के तहत् मामला पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट दन्तेवाड़ा के न्यायालय में पेश किया गया है।