IAS transfer: 9 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, 6 जिलो के कलेक्टर बदलें
IAS transfer: चुनाव के पहले मध्य प्रदेश सरकार ने नौ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के ट्रांसफर किए है। जारी आदेश में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से 2010 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार माकिन को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अपर सचिव पद से हटा कर दतिया जिले का कलेक्टर बनाया गया है। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अभय अरविंद बेडेकर को इंदौर जिले के अपर कलेक्टर से अलीराजपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं 6 जिलों के कलेक्टर को बदला गया है।
2011 बैच के आईएएस संजय कुमार को दतिया कलेक्टर से हटा कर श्योपुर का कलेक्टर, 2012 बैच के आईएएस अवधेश कुमार शर्मा को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर आयुक्त से लेक्टर टीकमगढ़, 2012 बैच के आईएएस सुभाष कुमार द्विवेदी को कलेक्टर टीकमगढ़ से कलेक्टर अशोकनगर, 2013 बैच की आईएएस उमा महेश्वरी आर को अशोक नगर कलेक्टर से मध्य प्रदेश शासन में उप सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा 2013 बैच के आईएएस राघ्ज्ञवेंद्र सिंह को कलेक्टर अलीराजपुर से कलेक्टर आगर मालवा, 2013 बैच के आईएएस कैलाश वानखेड़े को कलेक्टर आगर मालवा से उप सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है।
मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 6 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियां शुरू करते हुए निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही चुनाव कार्य में प्रत्यक्ष रूप से भाग लेने वाले अधिकारियों की लिस्ट भी तैयार हो रही है।