टमाटर-मिर्च की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं कांग्रेस विधायक
MP Monsoon Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो गई है. जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि विधानसभा का यह सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है, इसका भी आगाज हो गया है. मॉनसून सत्र में कांग्रेस की महिला विधायक गले में मिर्च और टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं. इधर विपक्ष आदिवासियों और दलितों के साथ हुई मारपीट और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमलावर है.
पांच दिवसीय विधानसभा मानसून सत्र की आज से शुरुआत हो गई. सत्र के पहले ही दिन रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा टमाटर ओर मिर्च की माला पहनकर विधायक पहुंची. विधायक कल्पना वर्मा को देख मंत्री भूपेन्द्र सिंह तंज कसते हुए कहा कि यह मौसमी महंगाई है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. सिर्फ मप्र में ही महंगाई नहीं है. मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में तो कांग्रेस की सरकार है, क्या वहां यह सब फ्री मिल रहा है.
विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि हमारे आदिवासी के सिर पर बीजेपी नेता पेशाब करते हैं, महाकाल लोक में लूटमार की, सतपुड़ा भवन में दस्तावेज जला दिए. इन मुद्दों पर विधानसभा में चर्चा करेंगे.
दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि
विधानसभा सत्र के दौरान दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व विधायक मधुकर हर्षे, रमेश शर्मा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया और पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बूथ को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही 30 मार्च को इंदौर के बलेश्वर मंदिर की बावड़ी धंसने से मृत लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई.
सीधी जिले में घटित हुए आदिवासी युवक के मामले को लेकर कांतिलाल भूरिया शुरुआत से ही आक्रमक मुद्रा में नजर आए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सीट पर बैठने से पहले विधायक भूरिया ने आदिवासी अत्याचार का मामला उठाया, जिस पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वंदे मातरम् गान तो हो जाने दीजिए