छत्तीसगढ

बलरामपुर : जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की मांग एवं शिकायत….

बलरामपुर : जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की मांग एवं शिकायत

बलरामपुर :- संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है।

जनदर्शन में मांग और शिकायत के संबंध में 21 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने संबंधित अधिकारियों आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

जनदर्शन में रामानुजगंज निवासी शीला देवी के द्वारा वेतन भुगतान नहीं करने, ग्राम कोदौरा के समस्त ग्रामवासी द्वारा वन अतिक्रमण के संबंध में, ग्राम महुआटोली के समस्त ग्रामवासी द्वारा प्राथमिक शाला में शिक्षक की उपस्थिति के संबंध में, ग्राम कंचनटोली के समस्त ग्रामवासी के द्वारा दूसरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त कराने, ग्राम सनावल निवासी देवानन्द के द्वारा भूमि विवाद निराकरण कराने,

ग्राम जाबर-नवाडीहकला के समस्त ग्रामवासी के द्वारा जर्जर आंगनबाड़ी का शीघ्र मरम्मत कराने, ग्राम बेलसर निवासी प्रकाश बघेल के द्वारा भूमि का पट्टा दिलाने, ग्राम भेसकी निवासी विक्टोर लकड़ा एवं मोति राम के द्वारा फर्जी पट्टा निरस्त कराने, ग्राम चन्द्रनगर के समस्त ग्रामवासी के द्वारा शिक्षक की अनुपस्थित में बच्चों की पढ़ाई नहीं होने, ग्राम पस्ता निवासी बुधेश्वर के द्वारा भूमि विवाद निराकरण करने,

ग्राम सरना निवासी राजेश कुशवाहा के द्वारा अवैध रूप से वनभूमि पट्टा जांच कं संबंध में, ग्राम सोनहत निवासी सुनील कुमार के द्वारा आय-प्रमाण पत्र से संबंधित समस्याओं का निराकरण कराने, ग्राम नवाडीह खुर्द निवासी गुलाबी के द्वारा भूमि फौती में नामांतरण कराने,

ग्राम बतरबंधा निवासी अलबर्ट कुजूर के द्वारा जाति-प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किये जाने के संबंध में, तथा अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री एक्का ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button