छत्तीसगढ
10 लाख रुपये कीमत की 100 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार…..
10 लाख रुपये कीमत की 100 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
दुर्ग : जिले में पुलिस ने ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 100 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है।
इसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि ग्रीन चौक गोयल टिंबर के पास एक युवक ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में घूम रहा है इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से पांच बंडल में 10.580 ग्राम की 100 पुड़िया बरामद की। पूछताछ में नागपुर निवासी आरोपी शेख इजाज ने बताया कि वह ब्राउन शुगर बेचने के लिए दुर्ग लेकर आया था।