शिक्षक ने छात्र को बुरी तरीके से पीटा, इलाज के दौरान मौत
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शिक्षक ने एक छात्र को इतना ज्यादा मारा कि घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना ग्वालियर के फोर्ट व्यू स्कूल का है। स्कूल के 2 टीचरों ने छात्र को इतनी बुरी तरीके से पीटा कि 4 दिन बाद आज उसकी मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल का घेराव किया है। मृतक छात्र का नाम कृष्णा चौहान है वे कक्षा आठ का विद्यार्थी था।
छात्र परिजनों का आरोप है कि स्कूल के दो शिक्षकों द्वारा छात्र के मारपीट के चलते उसकी मौत हुई है। उन्होंने छात्र की मौत के लिए स्कूल के स्टाफ को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मौके पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
4 महीने तक सदमे में था
मृतक छात्र के पिता कोक सिंह चौहान ने बताया कि 8 महीने पहले भी प्रिंसिपल आकाश श्रीवास्तव और शिक्षक सोनू श्रीवास्तव और अकबर खान ने बच्चे की पिटाई की थी जिससे वह 4 महीने तक सदमे में रहा था। इसके बाद परिजनों ने स्कूल के स्टाफ को स्पष्ट रूप से कहा था कि उनके बेटे को हाथ लगाने की जरूरत नहीं है यदि छात्र से कोई शिकायत है तो वह परिवार के लोगों को बताएं।
बावजूद इसके 12 जुलाई को दोपहर के वक्त अकबर खान ने कृष्णा को मुर्गा बनाया और सोनू श्रीवास्तव ने उसके हाथ में तेजी से डंडा मारा। जिसके कारण वह दर्द से छटपटा उठा। घर जाते वक्त रास्ते में वह गिर गया और उसे उल्टी भी हुई। यह देख स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंचा और परिजनों को उसके इलाज के लिए 14 हजार रुपए दिए और कहा कि वह निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज कराएं। जब हालत में सुधार नहीं हुआ तब परिवार के लोगों ने उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 16 जुलाई की सुबह उसकी मौत हो गई।