छत्तीसगढ
विकासखंड माकड़ी के उड़िदगांव पुल उफान पर निरीक्षण में डिप्टी कलेक्टर जनपद पंचायत माकडी के अनिकेत साहु पहूंचे…..
विकासखंड माकड़ी के उड़िदगांव पुल उफान पर निरीक्षण में डिप्टी कलेक्टर जनपद पंचायत माकडी के अनिकेत साहु पहूंचे
फरसगाँव / मकड़ी / कोण्डागांव :- विकासखंड माकड़ी ब्लॉक में आज दिनांक 21/07/2023 दिन शुक्रवार को लगातार हो रही बारिश के चलते माकड़ी के उड़िदगांव के पुल पर बाढ़ आ गई। यह नारंगी नदी है
जो कि उड़ीसा राज्य के रायगढ़ कुसुमपुर ग्राम से निकला हुआ है जो कि छत्तीसगढ़ के गांव से होते हुए जाता है जिस में बाढ़ आने की वजह से आनन-फानन में डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू मौके पर पहुंचे और वहां पर कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं थे
बाद में पुलिस की टीम भी पहुंची उसके बाद दो पुलिस को ड्यूटी पर लगाया गया। लोगों को आने जाने के लिए मना किया गया साथ ही आज हीरापुर बाजार होने की वजह से लोगों की भीड़ आवागमन कर सकती थी जिसको देखते हुए जल्द ही लोगों को मना किया गया आने जाने के लिए जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो सके