छत्तीसगढ

कटेकल्याण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन हुआ खंडहर : मुड़ामी

कटेकल्याण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन हुआ खंडहर : मुड़ामी

जगदलपुर :- मुख्यालय कटेकल्याण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति को लेकर के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने जारी बयान में कहा कि,कटेकल्याण ब्लॉक का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिस पर क्षेत्र के सभी ग्रामीणों के इलाज की जिम्मेदारी है

मगर कटेकल्याण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाओं के अभाव में इलाज तो छोड़िए मरीजों का अस्पताल में खड़े रह पाना भी मुश्किल हो गया है।

पूरा अस्पताल भवन जर्जर स्थिति में खंडहर के रूप में तब्दील हो चुका है।अस्पताल की सीलिंग टूट कर गिर रही है और मरीजों की जान खतरे पर बनी रहती है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कहीं पर टाइल्स टूट कर गिर रहे हैं कहीं पर सीलिंग का जो कार्य किया गया है वो टूट कर गिर रहा है,मरीज एवम डॉक्टर स्टाफ भी उसके नीचे खड़े होने से डर रहे है।कांग्रेस की इस सरकार में मानव जीवन के मौलिक हक शिक्षा और स्वास्थ्य का हाल बेहाल है।

कटेकल्याण ब्लॉक की सुध लेने वाला कोई नहीं है ना तो विधायक को क्षेत्र की जनता की चिंता है,ना अस्पताल स्कूलों की।स्थिति ये है कि,जो थोड़े बहुत मरम्मत के कार्य हो रहे हैं

उसमें जबरदस्त तरीके से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कुल मिलाकर कटेकल्याण को अलग-थलग ब्लॉक मुख्यालय बनाकर वहां के ग्रामीणों के को उनके हक से वंचित किया जा रहा है।

क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है।मुड़ामी ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द कटेकल्याण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति नहीं सुधरी तो समूचे कटेकल्याण की जनता के साथ सड़क पर उतरने पर विवश होना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button