सुकमा पुलिस की मानवीय पहल……
सुकमा पुलिस की मानवीय पहल
सुकमा / कोंटा :- शबरी नदी में आए बाढ़ के कारण छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश का संपर्क टूट गया है जिसके कारण राज्य के सीमा पर बसे कोंटा में कुछ सवारी तथा मालवाहक गाड़ियाँ फँसी हुई हैं !इनमें से एक बस में बेमेतेरा ज़िले के कुल 56 तीर्थयात्री एवम् मालवाहक गाड़ियों के ड्राइवर हैं !
तथ्य सामने आने के पश्चात सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरव मण्डल एवं एसडीओपी रोहित शुक्ला एवम् कोंटा थाना के स्टाफ़ उपनिरीक्षक संदीप मण्डिले,सुनील ढाबरे के द्वारा स्थल पर पंहुच कर भोजन की व्यवस्था की गई तथा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस के द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया गया।
भावुक होकर सुकमा पुलिस के लिए दुआ माँगी बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों ने
सुकमा पुलिस की इस मानवीय पहल पर बुजुर्ग तीर्थ यात्री एवं ड्राइवर भावुक हो गए ।तीर्थयात्रियों ने भावुक होकर कहा की हम अपनी तीर्थ यात्रा के दौरान सुकमा पुलिस के लिए ईश्वर से दुआ माँगेंगे।ऐसे मानवीय कृत्यों से आम जनमानस में पुलिस के प्रति लगाव और विश्वास बढ़ता है ।