फर्जी मार्कशीट बनाने वाले अंतरराज्यीय गैंग पुलिस की गिरफ्त में, जानिए क्या पूरा मामला
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। फर्जी मार्कशीट बनाने वाले दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। गैंग के सदस्य मार्कशीट बनाने के नाम पर लोगों से लाखों की वसूली करते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी पिछले 5 साल में 1000 से ज्यादा फर्जी मार्कशीट बना चुके हैं। आरोपी 10वीं, 12वीं, लैब टेक्नीशियन, डी फार्मा, बीएचएमएस सहित कई फर्जी मार्कशीट बना चुके हैं। इस मामले की एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियो और फर्जी मार्कशीट किस को बनाकर दी उनके बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि विजयनगर पुलिस को खबर मिली थी कि फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का एक रैकेट सक्रिय है। शिकायतकर्ता द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद, पुलिस इस स्कैम की जांच में जुट गई थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किया हैं। इनमें से पहला आरोपी इंदौर निवासी दिनेश पिता सेवकराम है, वहीं दूसरा आरोपी मनीष राठौर उज्जैन का है। पुलिस के मुताबक दिनेश नाम का आरोपी आठवीं, दसवीं, फार्मा के अलावा बीएचएमएस, बीफार्मा के सर्टिफिकेट बनाने के लिए लोगों को एप्रोच करने का काम करता था। जबकि दूसरा आरोपी फर्जी डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी में अप्रोच किया करता था।
पूरा मामला
इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसका नाम दिनेश पिता सेवकराम तिरोले उम्र 41 साल निवासी 40, गणेशधाम कालोनी खंडवा नाका और मनीष है जो अपने साथियो के साथ मिलकर पिछले पांच सालों से फर्जी मार्कशीट 8वी, 10वीं, 12वीं, बी.ए.एम.एस. तथा तथा अन्य प्रकार कि जाली मार्कशीट तैयार कर लोगों से लाखों रुपये रुपये लेकर मार्कशीट देते थे मुखबिर जी सूचना पर डीसीपी अभषेक आनंद द्वारा एक टीम बनाई गयी और मुखबिर की बताई जगह गणेश कालोनी खंडवा रोड पर आरोपी दिनेश तिरोले और मनीष के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।
आरोपी लोगों से मार्कशीट बनाने की साठगांठ कर, फर्जी मार्कशीट बनवाते थे। ये मार्कशीट दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान कई प्रांतों की यूनिवर्सिटीज की हैं। पुलिस के मुताबिक फर्जी मार्कशीट तैयार करने वाला ये गिरोह काफी बड़ा हो सकता है। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। विजयनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ 424, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस रैकेट में दिल्ली की भी कुछ यूनिवर्सिटी की डिग्री है।