छत्तीसगढ

सिलपट एवं सोनादई बना हर घर जल प्रमाणित ग्राम……

कांकेर : विकासखण्ड दुर्गुकोंदल के ग्राम सिलपट एवं सोनादई में हर घर जल प्रमाणीकरण जल सभा में हर घर जल प्रमाण पत्र देकर प्रमाणित किया गया।

ग्राम सिलपट में ग्राम सभा अध्यक्ष बसंती भालेश्वर सरपंच ग्राम पंचायत लोहत्तर, दुवारु राम ग्राम पटेल, जयराम दुग्गा गायता की उपस्थिति में ग्राम को हर घर जल प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रमाणित किया गया।

ग्राम सोनादई में ग्राम सभा अध्यक्ष भीखम देहारी, बसंती भालेश्वर सरपंच ग्राम पंचायत लोहत्तर, प्यारे लाल दीवान ग्राम पटेल की उपस्थिति में हर घर जल प्रमाणित किया गया।

ग्राम सिलपट एवं सोनादई में ग्राम सभा अध्यक्ष, वार्ड पंच, जल बहिनियाँ, ग्रामीणों एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में हर घर जल उत्सव जल सभा में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में नवीन कुमार साहू जिला नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन कांकेर एवं उप अभियंता नरहरपुर द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारियों से अवगत कराते आगे भी योजना को सुचारू रूप से सफलता पूर्वक चलाने को कहा

ताकि हर घर तक शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति हो सके। ग्राम सभा में उपस्थित अतिथियों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत प्रदत्त पाईप लाईन, टंकी, घरेलू नल कनेक्शन का सदुपयोग करने के लिए कहा साथ ही ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, जल बहिनी, पंप आपरेटर, प्लंबर, हेल्पर एवं समस्त ग्राम वासियों को अपने दायित्वों का निर्वाहन के लिए प्रेरित किया।

निशा वामन आईएसए जिला समन्वयक द्वारा जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी देते ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, रजिस्टर मेंटेन करना, अंशदान के साथ ही राज्य द्वारा चलाए जा रहे अभियान जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर जल संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व को विस्तार से समझाया।

मेसर्स मोहित इलेक्ट्रिकल के ठेकेदार द्वारा ग्राम सिलपट एवं सोनादाई में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्राप्त कार्यों को पूर्ण किया। कार्यक्रम का संचालन कुमार सिंह तोप्पा जिला समन्वयक द्वारा किया गया।

इस मौके पर गिरेंद्र कुमार साहू उप अभियंता भानुप्रतापपुर एवं दुर्गुकोंदल, ज्योति शांडिल्य जिला समन्वयक, छत्रपाल साहू जिला समन्वयक, मेसर्स मोहित इलेक्ट्रिकल के ठेकेदार राजा चौबे, आईएसए एनजीओ दीप वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि कन्हैया, जल बहिनियाँ, पंप ऑपरेटर, गणमान्य नागरिक, विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button