महारानी अस्पताल में सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन, दी गई सड़क दुर्घटना से बचाव संबंधी जानकारी……
महारानी अस्पताल में सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन, दी गई सड़क दुर्घटना से बचाव संबंधी जानकारी
जगदलपुर :- महारानी अस्पताल के शहीद गुंडाधुर ऑडिटोरियम में बोन एवं ज्वाइंट दिवस के अवसर पर बीएलएस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़क दुर्घटना से बचाव एवं पीड़ितों की जीवन रक्षा संबंधी गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
महारानी अस्पताल के शहीद गुंडाधुर ऑडिटोरिय में 4 अक्टूबर को बोन एवं ज्वाइंट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए सीपीआर एवं बीएलएस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इसमें करीब 1500 ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड जवानों सहित एनसीसी, एनएसएस के कैडेटों, नर्सिंग छात्राओं, पैरामेडिकल स्टॉफ और आम नागरिकों को सड़क दुर्घटना से बचाव एवं पीड़ितों की जीवन रक्षा संबंधी गहन प्रशिक्षण दिया गया।
सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक महारानी अस्पताल डॉ. संजय प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में 1-6 अगस्त तक ऑस्टियोपोरोसिस और हड्डी के स्वास्थ्य तथा सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में सीपीआर एवं बीएलएस प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि सीपीआर और बीएलएस कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन एंड बेसिक लाइफ सपोर्ट का परस्पर उपयोग किया जाता है। सीपीआर एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा यानि फर्स्ट एड है, जो प्राथमिक रूप से मरीज को प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है, जो लोगों को अस्पताल पहुंचने से पहले या उन परिस्थितियों में दी जाती है, जहां पर चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होती है।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर एवं विशेषज्ञ के रूप में इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ. आलोक चन्द्र अग्रवाल, सचिव डॉ. विपिन जैन सहित इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के स्थानीय सदस्य डॉ. संजय प्रसाद एवं डॉ. लखन लाल ठाकुर और एम्स रायपुर के डॉ. शुभम भारद्वाज, डॉ. अनुपम इनामदार, डॉ. विदित अग्रवाल एवं डॉ. भास्कर राय द्वारा गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।