छत्तीसगढ

तेज रफ्तार का कहर, खाद की बोरियों से भरी 12 चक्का ट्रक मलकुंवर चौक में पलटी, हादसे में बाल-बाल बचे लोग…..

तेज रफ्तार का कहर, खाद की बोरियों से भरी 12 चक्का ट्रक मलकुंवर चौक में पलटी, हादसे में बाल-बाल बचे लोग

बालोद/डौंडी : कांकेर जिले की लौह अयस्क की खदानों से कच्चे लोहे को रायपुर के बड़े-बड़े उद्योगों में पहुंचाने वाले ट्रकों के ड्राइवरों की तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला।

जहां रविवार 6 अगस्त की सुबह लगभग 8:30 बजे एक तेज रफ्तार 12 चक्का ट्रक ग्राम मलकुंवर के चौक में मुख्य मार्ग पर स्थित होटल और जनरल स्टोर के सामने लगे टीन के शेड और दुकानों के सामने बनी नाली को बुरी तरह से तोड़ते हुए साथ लगे घर की दीवार से सटकर पलट गई।

ये हादसा राजहरा से डौंडी की और जाने वाले मुख्य मार्ग पर मलकुंवर चौक में हुआ। हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई।

लेकिन हादसा और गाड़ी की रफ्तार को देख कर इसका अदांजा लगया जा सकता है कि यदि ट्रक की दिशा घटनास्थल से बदलती तो होटल और सड़क किनारे बैठे 8 से 10 किसानों और नाश्ता कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लेता।

प्रत्यक्षदर्शियों और होटल संचालक रति राम नायक ने बताया कि उसके होटल के सामने एक 14 चक्का ट्रक खड़ा था। जो डौंडी की ओर जाने के लिए निकला ही था कि राजहरा की ओर से आ रहे 12 चक्का ट्रक का चालक निकलते हुए ट्रक से टकराने से बचने के लिए अपने ट्रक को बाएं ओर काट दिया।

ट्रक ड्राइवर अपनी तेज रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ये हादसा हो गया। सड़क के किनारे पर खेतों में काम पर जाने के लिए लगभग 8 से 10 मजदूर महिला एवं पुरुष खड़े थे और होटल में बैठकर कुछ लोग नाश्ता कर रहे थे जो इस घटना को देखकर बुरी तरह से डर गए थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं लगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button