पेंड्रा से अमरकंटक तक मौसम सुहाना, खूबसूरत नजारे मोह रहे लोगों का मन…
पेंड्रा से अमरकंटक तक मौसम सुहाना, खूबसूरत नजारे मोह रहे लोगों का मन
अमरकंटक में कपिलधारा और दूधधारा का नजारा सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) : जिले से लेकर अमरकंटक तक बारिश के दिनों में नजारा देखने लायक है। यहां करीब 100 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। पहाड़ों की भी खूबसूरती देखते ही बन रही है। यहां की नैसर्गिक खूबसूरती लोगों का मन लुभा रही है।
अगस्त महीने के पहले रविवार यानि 6 अगस्त को इस बार फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। समुद्र तल से 3300 फीट की ऊंचाई पर स्थित अमरकंटक में भी लोगों ने जमकर फ्रेंडशिप डे मनाया। सभी दोस्त प्रकृति की वादियों में नाचते-गाते नजर आए। दोस्तों ने एक-दूसरे को फ्रेंडशिप डे की बधाई भी दी।
नजारा मन को मोहने वाला
पेंड्रा से अमरकंटक जाने वाले सभी रास्तों पर हल्का कोहरा छाया हुआ है। अमरकंटक में कपिलधारा और दूधधारा का नजारा सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हरियाली के बीच बादल को जमीन से छूते हुए
देखना किसी रोमांच से कम नहीं है। छत्तीसगढ़ की सीमा में स्थित धरमपानी और राजमेरगढ़ का नजारा भी काफी सुंदर है। यहां 3600 फीट की ऊंचाई पर स्थित पहाड़ों से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की सुंदरता को लोग कैमरे में कैद कर रहे हैं।
हरियाली के बीच बादल को जमीन से छूते हुए देखना किसी रोमांच से कम नहीं है।
शनिवार-रविवार की छुट्टियों के चलते काफी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु अमरकंटक पहुंचे हुए हैं। इसके अलावा पेंड्रा से बिलासपुर जाने वाले मार्ग पर बंजारी घाट में कोहरे और बारिश का नजारा भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। इन दिनों अमरकंटक में पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गुजरात से काफी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचे हैं।