छत्तीसगढ

5 सटोरिए समेत 11 आरोपी गिरफ्तार, रायपुर SSP ने किया कारनामें का खुलासा….

रायपुर। 5 सटोरिए समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले का खुलासा करते एसएसपी ने बताया कि अरूण जाल ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया

कि वह त्रिमूर्ति नगर रायपुर में रहता है तथा वेल्डिंग का काम करता है। प्रार्थी की पत्नी संगीता जाल रजत अग्रवाल के घर में विगत 01 वर्ष पूर्व काम करती थी, जिसके कारण प्रार्थी की पहचान रजत अग्रवाल से हुई थी।

रजत अग्रवाल प्रार्थी से करीबन 02 माह पूर्व वॉल्टियर गेट डी.आर.एम ऑफिस के पास मुलाकात कर बोला कि उसे अर्जेन्ट मं बैक खाता की जरूरत है जिसमें कुछ दिन लेन-देन करने के बाद वह उसे वापस कर देगा। तब प्रार्थी उस पर विश्वास कर उसके बताये अनुसार अपना पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो दिया

तथा रजत अग्रवाल एफडीएफसी बैंक देवेन्द्र नगर का फार्म लाकर प्रार्थी से हस्ताक्षर कराकर रजत अग्रवाल ने प्रार्थी का बैंक खाता खुलवाया तथा उसकी पत्नी संगीता जाल का भी इसी प्रकार एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया और बाद में खाता का पासबुक, एटीएम कार्ड अपने पास रखा तथा खातों में मोबाईल नंबर भी रजत अग्रवाल ने डलवाया, किसका नम्बर डलवाया इस संबंध में प्रार्थी को कुछ नही बताया।

इसी दौरान कुछ दिन बाद रजत अग्रवाल ने प्रार्थी को उसके बैंक खाता बंद होने की जानकारी दी। जिस पर प्रार्थी एचडीएफसी बैंक देवेन्द्र नगर शाखा जाकर पता किया तो बैंक मैनेजर ने उसके खाते में अत्यधिक पैसो का ट्रांजेक्शन होने से बंद करना बताया गया जिस पर प्रार्थी ने रजत अग्रवाल से उक्त बैंक खातों मे हुए ट्रांजेक्शन के बारे मे पूछा तो रजत अग्रवाल द्वारा टाल-मटोल किया जाने लगा।

इस प्रकार रजत अग्रवाल द्वारा प्रार्थी तथा उसकी पत्नी का बैंक खाता खुलवाकर बिना उनकी जानकारी के खाता का दुरूपयोग कर रूपयों का ट्रांजैक्शन/आहरण कर लाभ अर्जित कर धोखाधड़ी किया गया। जिस पर आरोपी रजत अग्रवाल के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 685/23 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में प्रकरण में संलिप्त 08 आरोपी रजत अग्रवाल, हिमांशु सिंह, मन्टू मांझी, मदन कुमार यादव, मोह. फरहान, मोह. उमैर,

उपेन्द्र दास एवं मोहित टांक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित नगदी रकम 14,44,000/- रूपये, 21 नग मोबाईल फोन, 05 नग पासबुक, 12 नग ए.टी.एम. कार्ड, 12 नग चेक बुक, 03 नग लैपटॉप, 02 नग कम्प्यूटर सिस्टम एवं 03 नग डायरी जुमला कीमती लगभग 22,00,000/- रूपये जप्त किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनके अन्य साथियों द्वारा नागपुर महाराष्ट्र में भी ऑनलाईन सट्टा का संचालन किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम के सदस्यों को नागपुर महाराष्ट्र रवाना किया गया,

टीम के सदस्यों द्वारा नागपुर महाराष्ट्र पहुंच कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त अन्य 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 30 नग मोबाईल फोन, 02 लैपटॉप, विभिन्न कम्पनियों के सिम कार्ड एवं अलग-अलग बैंक के 02 नग पासबुक, 38 नग चेकबुक एवं 38 नग ए.टी.एम. कार्ड जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही रूपयों के लेन-देन हेतु उपयोग किये जाने वाले बैंक खाताओं के धारकों की पतासाजी व खाताओं की विस्तृत जांच की जा रही है, प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने पर उन व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार आरोपी :-

01. जितेन्द्र साहू पिता कमल साहू उम्र 21 साल निवासी ग्राम नगरदा बिलाईगढ़ जिला बलौदा बाजार।

02. प्रथम मूलचंदानी पिता विनोद मूलचंदानी उम्र 21 साल निवासी श्रीनगर मसानी चौक पंचायत के सामने जिला गोंदिया महाराष्ट्र।

03. काली केवलानी पिता पहलानज केवलानी उम्र 22 साल निवासी सींधी कालोनी जिला गोंदिया महाराष्ट्र।

04. हितेश दलवानी पिता भागचंद दलवानी उम्र 24 साल निवासी सिंधी कॉलोनी गोंदिया महाराष्ट्र।

05. आकाश ठाकुर पिता रमानाम ठाकुर उम्र 22 साल निवासी साई विला कॉलोनी डगनिया रायपुर।

06. प्रकाश आहूजा पिता महेश कुमार आहूजा उम्र 19 साल निवासी सिंधी कॉलोनी नीली बिल्डिंग गोंदिया।

07. राहुल शुक्ला पिता अशोक कुमार शुक्ला उम्र 32 साल निवासी मुकुदण्ड मिलन चौक बिलासपुर।

08. अंकित पाण्डेय पिता संजय पाण्डेय उम्र 29 साल निवासी बाबा फरीदनगर थाना नागपुर हाल पता काजल सिनेमा के सामने गली कीटगंज प्रयागराज उत्तर प्रदेश।

09. आयुष जैन पिता राजेश जैन उम्र 23 साल निवासी आयू स्वीट के पास थाना डी.डी.नगर रायपुर।

10. प्रदीप पटेल पिता उग्रसेन पटेल उम्र 21 साल निवासी कसौंदा थाना रणचिरई जिला बालोद।

11. राम लालवानी पिता नरेश लालवानी उम्र 25 साल निवासी सिंधी कॉलोनी डरहाभाठा बिलासपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button