MP में 20 पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 4 अधिकारियों को वीरता पुरस्कार
Indian Independence Day: आजादी के 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों में 20 अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक और 4 पुलिसकर्मियों को वीरता पुलिस पदक देने की घोषणा हुई है। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने इन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को पदक मिलने की घोषणा होने पर हार्दिक बधाई दी है, पदकों का वितरण अगले साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह यानि 15 अगस्त 2024 को किया जाएगा।
पुलिकर्मी अपनी जी जान लगा लगाकर लोगों की सेवा करते हैं। कभी-कभी लोगों की रक्षा के लिए जान दांव पर लगा देते हैं। ऐसे ही काम करने वाले पुलिसकर्मियों का चयन कर मेडल और पदक सौंपे जाते हैं। जिसके तहत चार अधिकारी और कर्मचारियों को वीरता पदक, 20 अधिकारी और कर्मचारियों राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किए जाएंगे। पुलिस का वीरता पदक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा (1BAR), उप निरीक्षक रामपदम शर्मा (1BAR), सहायक उप निरीक्षक आशीष शर्मा तथा आरक्षक रमेश विश्वकर्मा को देने की घोषणा की गई है। राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आशुतोष राय, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओएसडी ए.साईं मनोहर, पुलिस उपायुक्त मनीष कपूरिया एवं निरीक्षक इंदौर, अशोक कुमार रघुवंशी को देने की घोषणा की गई है।
इन पुलिस कर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति का पुलिस पदक
सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक एडीआईजी मलय जैन, रीवा एसएसपी सुरेन्द्र कुमार जैन, डीआईजी मनोज कुमार श्रीवास्तव, एसएसपी ग्वालियर पंकज कुमार पाण्डेय, भोपाल एसएसपी प्रणय कुमार नागवंशी, ग्वालियर एसएसपी रामेश्वर सिंह यादव, एसओ टू डीजीपी पुलिस मुख्यालय श्री संदेश जैन, उज्जैन एएसएसपी अजय कैथवास। इसके अलावा एसआई (एम) विशेष शाखा भोपाल सुनील कुमार राय, एएसआई (एम) भोपाल डी.पी. सक्सेना, इंदौर कांस्टेबल मोहन लाल सिंह तिवारी, छिंदवाड़ा हेड कांस्टेबल केशव राव इंगले, हेड कांस्टेबल ग्वालियर अशोक सिंह भदौरिया, उज्जैन हेड कांस्टेबल राम रतन नंदेड़ा, सागर कांस्टेबल रमेश जोशी एवं उज्जैन डीएसपी सुनील कुमार तलन को दिया जाएगा। अगले साल 15 अगस्त को इन सभी को अलंकरण समारोह में ये पदक सौंपे जाएंगे।