55 पुलिस अधिकारियों और जवानों को मिलेगा रुस्तमजी पुरस्कार
भोपाल। पुलिस मुख्यालय ने सोमवार की शाम को वर्ष 2021 के विविध श्रेणी के रुस्तमजी पुरस्कार घोषित कर दिए हैं। 55 पुलिस अधिकारियों और जवानों को ये पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें परम विशिष्ट श्रेणी का पुरस्कार इंदौर क्राइम ब्रांच के तत्कालीन एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर को दिया जाएगा। वहीं अति विशिष्ट श्रेणी का पुरस्कार एआईजी विशेष शाखा सुदीप गोयनका, निरीक्षक मनीष साहू, रवि बैरागी और उपनिरीक्षक बृजमोहन रावत को दिया जाएगा। वहीं विशिष्ट श्रेणी का पुरस्कार 50 अधिकारियों और जवानों को दिया जाएगा।
इसमें सेवानिवृत्त एएसपी बैहर श्याम कुमार मरावी, शशिकांत कनकने, महावीर मुजाल्दे, हेमंत चौहान, आरडी भारद्वाज, नीतू ठाकुर, निहित उपाध्याय सहित अन्य को दिया जाएगा। चंद्रकांत पटेल तत्कालीन थाना प्रभारी शाहपुरा भोपाल, मनीष सिंह भदौरिया तत्कालीन थाना प्रभारी छिंदवाड़ा, हाल थाना हबीबगंज भोपाल, उमाशंकर शिवहरे 23वीं बटालियन भोपाल, मानस द्विवेदी तत्कालीन उप निरीक्षक रहली सागर और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं। परम विशिष्ट श्रेणी का पुरस्कार पाने वाले अधिकारी को एक रिवाल्वर व प्रमाण-पत्र, अति विशिष्ट श्रेणी के पुलिस अधिकारियों को एक 12 बोर गन तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं विशिष्ट श्रेणी का पुरस्कार प्राप्त करने वाले हर पुलिसकर्मी को 50 हजार रुपए के साथ प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।