केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा आज, ग्वालियर में होगी BJP कार्यसमिति की बैठक
Bhopal : आज मध्य प्रदेश दौरे पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैं। वे दोपहर 12:25 बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड को लांच करेंगे। भोपाल में सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। ग्वालियर में BJP कार्यसमिति की बैठक होगी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे अमित शाह।
गृहमंत्री अमित शाह शिवराज सरकार के साढ़े 18 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इस रिपोर्ट कार्ड को गरीब कल्याण महाअभियान नाम दिया गया है। इसके बाद शाह ग्वालियर जाएंगे और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री शाह दोपहर 12:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुचेंगे। जहां से 12:25 बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड को लांच करेंगे। अमित शाह दोपहर 2:40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। शाह 3:35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। फिर 3:55 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय पहुचंकर पार्टी की वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे। शाम 5:30 बजे होटल आदित्याज में आयोजित संगठनात्मक बैठकों में मार्गदर्शन प्रदान कर रात 7:45 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
इन योजनाओं पर होगा फोकस
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
- आयुष्मान भारत योजना
- आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना