सोने के सिक्के मामले में फरार चल रहे थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
अलीराजपुर । जिले में एक आदिवासी के घर से सोने के 240 सिक्के चुराने के आरोप में करीब एक महीने से फरार थाना सोंडवा के पूर्व थाना प्रभारी विजय देवड़ा, आरक्षक सुरेश चौहान, राकेश डाबर और आरक्षक विजेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज दोपहर सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बेजड़ा गांव की महिला रमकुबाई भयड़िया ने शिकायत कर बताया थ्ज्ञा कि वह गुजरात में मजदूरी करने के लिए गई थी। इस दौरान एक मकान में काम करते समय उसे सोने के 240 सिक्के मिले थे। इसके बाद वो सभी सिक्के लेकर अपने गांव आ गई और घर के अंदर उसने ये गाड़ दिए थे। जेठ की बहू के साथ सिक्के के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी जानकारी पूरे गांव में हो गई। इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची और धमकाकर घर के अंदर खोदाई की। जमीन से निकले सारे सिक्कों को पुलिसकर्मी लेकर चले गए थे।
थाने पहुंचकर ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन
इस मामले में ग्रामीणों ने भाजपा नेता जयपालसिंह खरत के साथ थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इस घटना के बाद टीआई विजय देवड़ा, प्रधान आरक्षक सुरेश चौहान, आरक्षक राकेश व वीरेंद्रसिंह को निलंबित कर दिया था। इसके बाद से ही ये फरार थे।