विधायक चंदन कश्यप ने बांटी बालिकाओं को साइकिल, साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे…
विधायक चंदन कश्यप ने बांटी बालिकाओं को साइकिल, साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे…
OFFICE DESK :- नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने मंगलवार को शा. हाई स्कूल जामगाँव मे कक्षा 9 वीं मे अध्ययनरत बालिकाओं को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती साइकिल वितरण योजना अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण किया ।
विधायक चंदन कश्यप ने कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र- छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विधायक चंदन कश्यप ने उद्बोधन मे कहा कि प्रदेश के प्रत्येक विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हिंदी माध्यम के साथ साथ अँग्रेजी माध्यम की भी शिक्षा उपलब्ध कराने मे सफल साबित हो रहे है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और उनकी दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज प्रदेश मे शिक्षा क्रांति आयी है। भाजपा के शासनकाल में उन्होंने आदिवासी क्षेत्रो के स्कूलों को बंद करने का कार्य किया तो हमारी कांग्रेस सरकार ने 5 सालो के बंद पड़े स्कूलों को खोलने का कार्य किया। भूपेश सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे किए गए कार्य सराहनीय है।
इस अवसर पर ग्राम के सरपंच गुड़िया मौर्य, उप सरपंच मेहतु राम मौर्य, सोमनाथ मौर्य, जयलाल कश्यप, महेश नाग, महेंद्र पांडे, गणेश यादव, सांतो मौर्य छात्र छात्रा और शिक्षक गण ग्रामीण उपस्थित थे