शहीद भाई की प्रतिमा को बहनों ने बांधी राखी…
शहीद भाई की प्रतिमा को बहनों ने बांधी राखी
सुकमा। भाई बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे अटूट रिश्ता होता है। इसी अटूट रिश्ते की झलक आज भी नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले में दिखती है जहां बहने अपने शहीद भाइयों को राखी बांधने पहुँचती है। एर्राबोर की यह तस्वीर देख आपके आँखें गिली कर जाएँगी।
देखिए भाई बहन के अटूट प्रेम की ये स्टोरी भाई बहन का प्यार दुनिया का सबसे मज़बूत और अटूट प्रेम माना जाता है इसी प्रेम की बानगी नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में देखने को मिलती है। सुकमा एर्राबोर में बहनें अपने शहीद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुँची है।
दरअसल अलग-अलग घटनाओं में शहीद हुए जवानों की एर्राबोर में प्रतिमा बनाई गई है जहां हर एक त्योहारों में परिजन पहुँचते हैं और शहीद जवानों की प्रतिमाओं में माल्यार्पण कर शहीदों को अपने बीच होना महसूस करते हैं।
इस रक्षाबंधन शहीदों की बहने शहीद भाइयों की प्रतिमाओं में पहुँची और पूरे विधी-विधान से अपने भाइयों की कलाइयों में राखी ऐसे बांधती दिखी जैसे उनके भाई ही उनके सामने अपनी कलाई आगे कर खड़े हो और कह रहे हो की बहन राखी बाँधो।
भाई बहन की इस तस्वीर को जो भी देखता उनकी आँखें नम हो जाती है ग़ौरतलब है कि सलवा जूडूम अभियान के दौरान अलग-अलग नक्सल घटनाओं में एर्राबोर गाँव के कई जवान शहीद हो गए थे
जिनकी याद में एर्राबोर में शहीदों की प्रतिमा लगाई गई है और शहीदों के परिजन हर एक त्योहारों में शहीदों की प्रतिमाओं में पहुँच शहीदों के साथ त्योहार मनाते हैं साथ ही रक्षाबंधन में बहने शहीदों की प्रतिमाओं में राखी बांध कर अपने भाई को याद करती है।