1.20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार जिला आबकारी अधिकारी को हटाया, कांग्रेस ने कसा कार्यवाही पर तंज
भोपाल। वाणिज्यिक कर विभाग ने उमरिया जिले में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को उमरिया से हटकर सागर संभाग के उड़ानदस्ते में पदस्थ कर दिया है। 2 दिन पहले यह महिला अधिकारी रीवा लोकायुक्त पुलिस के हाथों तब गिरफ्तार की गई थी जब वह 1.20 लाख रुपए की रिश्वत ले रही थी। गिरफ्तार किए जाने पर महिला अधिकारी ने यह कहकर अपना बचाव किया था कि सिस्टम में ऊपर तक पहुंचाने के लिए पैसा लेना पड़ता है। इस महिला अधिकारी के बारे में यह बात भी सामने आई थी कि 2021 में पदस्थापना के बाद वह अपने कक्ष में किसी को मोबाइल लेकर नहीं घुसने देती थी।
कांग्रेस ने कसा कार्यवाही पर तंज
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने रिश्वत लेते गिरफ्तार महिला अधिकारी के स्थानांतरण पर राज्य सरकार पर तंज करते हुए कहा है कि अब तो बेशर्म भी कहां मरें, जगह ढूंढ रहे होंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हाल ही में लोकायुक्त संगठन द्वारा मोटी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई उमरिया जिले की जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को निलंबित करने के बजाय कमीशन राज में उन्हें आरामदायक पोस्टिंग के रूप में उड़न दस्ते सागर में पोस्टिंग दे दी गई है।
उन्हें विभाग प्रमुख की मेहरबानी के कारण उपकृत किया गया है। साथ ही जिन डिप्टी प्रमोद झा के अधीनस्थ इस अधिकारी को पदस्थ किया गया है, खुद उन पर भी उज्जैन सहायक आयुक्त रहते हुए 55 करोड़ के आबकारी राजस्व हानि के प्रमाणित आरोप लगे हैं। इसके बावजूद आज दिनांक तक आबकारी आयुक्त की मेहरबानी से उनके खिलाफ विभागीय जांच तक शुरू नहीं हो पाई है। है न (ई) मानदार कमीशन राज….।