मध्यप्रदेश

भीषण सड़क हादसा, ड्यूटी करने आए तीन पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में मौत, खड़े ट्रक में घुस गई कार

Khargone: मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस रोड एक्सीडेंट में कई लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन लोगों से भरी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। कार में बैठे सभी लोग पुलिसकर्मी थे। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य साथी घायल हो गए। दुर्घटना में पुलिसकर्मी विमल तिवारी, रमेश भास्करे व मनोज कुमावत की मौत हो गई, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि खरगोन से ड्यूटी से पुलिसकर्मी कार से लौट रहे थे ।

घटना पेट्रोल पंप पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद

खरगोन के सनावद थाना अंतर्गत ग्राम बडूद के एस्सार पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन पुलिस कर्मियों
की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उनकी गंभीर घायल हालत को देखतेहुए इंदौर के अस्पताल मेंभर्ती कराया
गया है। सड़क हादसे की यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

खरगोन में शुक्रवार को निकले महाधिष्ठा सिद्धेश्वर महादेव के डोले से जुलूस की ड्यूटी कर सुबह करीब 3:00 बजे यह सभी
पुलिसकर्मी अपनी ऑल्टो कार संख्या MP10 CA 6548 से वापस लौट रहे थे। कार को एसआई विमल तिवारी चला रहे थे। उनके
बगल में रमेश भास्कर, पीछे मनोज कुमावत और कोमल सिंह दांगोडे सहित आरक्षक रघुवीर रावत बैठे हुए थे, तभी सुबह करीब
4:30 बजे बडूद के पास एस्सार पेट्रोल पंप के सामने खड़े राखड़ से भरे डंपर को पुलिसकर्मियों की ऑल्टो कार ने पीछे से जोरदार
टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार पांच में से तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर
रूप से घायल हो गए।

एंबुलेंस ने दो बार में सिविल अस्पताल पहुंचाया

घटना के करीब 20 मिनट बाद वहां से गुजर रहे एक दूध वाले ने घायल लोगों को कार में फंसे हुए देखा तो उसने कुछ स्थानीय लोगों को मदद के लिए बुलाया। इसके साथ ही करीब 5 बजे पेट्रोल पंप के मालिक को भी फोन लगाया और एंबुलेंस को सूचना दी गई। घायल और मृतकों को एंबुलेंस ने दो बार में सिविल अस्पताल पहुंचाया। पहले तो घायलों को तत्काल मोरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर के वेदांत अस्पताल भेज दिया गया।

मृतकों में एसआई विमल कुमार तिवारी, एसआई रमेश भास्कर और आरक्षक मनोज कुमावत शामिल हैं। वहीं घायलों में कौमल
सिंह दांगोडे और रघुवीर सिंह रावत का फिलहाल इंदौर में इलाज चल रहा है। सनावद थाना के टीआई निर्मल कुमार श्रीवास ने
बताया कि मृतक विमल तिवारी इंदौर के रहनेवालेथे, मृतक रमेश भास्कर बुरहानपुर के एवंआरक्षक मनोज कुमावत सिमरोल के
रहने वाले थे। घटना की गंभीरता को देखतेहुए एसपी खरगोन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार का निरीक्षण भी किया, जिसके बाद वह सिविल अस्पताल पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button