मध्यप्रदेश

जन्माष्टमी पर मथुरा जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार

ग्वालियर ।   जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के घर मथुरा जाने के लिए ट्रेनों मेें जगह मिलनी मुश्किल हो गई है। ग्वालियर से मथुरा जाने वाली विभिन्न ट्रेनों में गुरुवार तक आरक्षित सीटों की जमकर मारामारी मची हुई है। जन्माष्टमी पर ग्वालियर से जाने वाली 20 से अधिक ट्रेनों मे एक भी आरक्षित सीट नहीं बची। इन ट्रेनों में वेटिंग भी 100 से अधिक चली गई है। उधर रेल प्रशासन का दावा है कि जन्माष्टमी पर श्रद्घालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिए गए हैं। ग्वालियर से मथुरा जाने वाली गाड़ी संख्या 12625 केरला एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12625 कर्नाटका एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12919 मालवा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22403 नई दिल्ली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12721 दक्षिण एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12189 महाकौशल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12617 मंगला लक्षदीप एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12807 समता एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18477 उत्कल एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी की कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं हैं। जन्माष्टमी के दिन इन ट्रेनों में 40 से 80 की वेटिंग टिकट मिल रहा है।

ट्रेन न मिलने पर बस का सहारा ले रहे हैं लोग

सीट न मिलने से परेशान यात्रियों को बस का सहारा लेना पड़ रहा है। गौरतलब है कि ग्वालियर समेत आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग जन्माष्टमी मनाने कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचते हैं। ट्रेनों में इस बार भी श्रद्घालुओं की भीड़ हो रही है। बुधवार को भी मथुरा जाने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ रही। हालांकि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देश भर से मथुरा आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने व्यवस्थाएं की हैं। वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-आगरा छावनी का विस्तार भी मथुरा जंक्शन तक किया गया है। यह ट्रेन बुधवार को भी मथुरा तक गई थी। वहीं आज भी यह ट्रेन मथुरा तक जाएगी। इसके अलावा नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटर सिटी एक्सप्रेस का विस्तार ग्वालियर तक किया गया है। बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस का भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button