कोतमा में जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करेंगे कार्यकर्ता और पदाधिकारी
कोतमा– मध्यप्रदेश मिशन-2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता में उमंग और उत्साह को जागृत करने के लिए प्रदेश नेतृत्व जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहा है। इसको सफल बनाने के लिए कोतमा में भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। यात्रा को भव्य और सफल बनाने के लिए भाजपा युवा नेता अजय रस्तोगी के नेता कोतमा विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ लगभग दो सैकड़ा चार पहिया वाहन से सिमरिया चौक पहुंचकर जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रखी है इसके अलावा बिजुरी कोतमा राजनगर कोठी दार सागर पौड़ी चौड़ी से भी अजय रस्तोगी अपने समर्थकों के साथ जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होकर यात्रा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में विगत कई दिनों से लगे हुए हैं भाजपा युवा नेता अजय रस्तोगी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी तथा आम जनमानस से अपील किया है कि यात्रा में सभी लोग शामिल होकर यात्रा को सफल बनाएं । जन आशीर्वाद यात्रा 12 सितंबर 2023 को शाम लगभग 6:00 बजे सेमरिया चौराहा पहुंचेगी तथा कोतमा में सभा आयोजित की जाएगी ।
जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करेंगे कार्यकर्ता और पदाधिकारी
जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जिले भर में तैयारी चल रही है। यात्रा में प्रदेश नेतृत्व से बड़े चेहरे देखने की संभावना भी सामने आ रही है। यात्रा को लेकर नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश के नेतृत्व में पदाधिकारी को अहम जिम्मेदारी दी है जिसमें जन आशीर्वाद यात्रा में जिले के प्रभारी अनिल गुप्ता, बृजेश गौतम, दिलीप जायसवाल, पूर्व जिला महामंत्री अजय शुक्ला,अवधेश ताम्रकार , आधाराम वैश्य, जन आशीर्वाद यात्रा के विधानसभा प्रभारी अखिलेश कुमार द्विवेदी, जन आशीर्वाद यात्रा के दिन प्रभारी हनुमान गर्ग, पुष्पेंद्र जैन, सुनील उपाध्याय, राजेश कलसा, भूपेंद्र महरा, सूर्य प्रकाश शुक्ला, मनीष मिश्रा, नीरज शर्मा, मुरली गौतम, वरिष्ठ नेता रामनरेश गर्ग, इकबाल अली बोहरा, के सी जैन, लक्ष्मी चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, रोशन वारसी, सुनील गौतम, राजू जायसवाल, गयाबोध मिश्रा, जिला मंत्री रवि तिवारी, दीपक रामाश्रय मिश्रा, अमृत केवल, गुंजन साहू जी, मनीष गोयनका , प्रभात मिश्रा, धर्मेंद्र वर्मा , मोहिनी वर्मा, उमा सोनी, अवनीश पांडे, सुरेश गौतम, संदीप अग्रवाल, ज्ञान प्रसाद मिश्रा, द्वारका उपाध्याय, अभिषेक सिंह, धानमती सिंह, रामशरण केवट, विजय पांडे, गजेंद्र सिंह सिकरवार, महेश , रामचरण साहू , मनोज गौतम, कृष्ण कुमार सोनी, बिलाल अहमद, तोमर केवट, रामाश्रय केवट, राजमणि यादव, सिया शरण यादव, सदानंद शुक्ला को अहम जिम्मेदारी सौंप गई है। जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत सेमरिया चौराहे से किया जाएगा।