आश्रम/छात्रावासों की समस्या को लेकर बस्तर जिला एनएसयूआई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
आश्रम/छात्रावासों की समस्या को लेकर बस्तर जिला एनएसयूआई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
जगदलपुर :- बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाले आश्रम/छात्रावासों में गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्री रोकने हेतु कलेक्टर जिला बस्तर, जगदलपुर को बस्तर जिला एनएसयूआई (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप के नेतृत्व में कलेक्टर बस्तर, जगदलपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
एनएसयूआई ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप ने बस्तर कलेक्टर को अपनी समस्या की मांग को अवगत कराते हुए कहा की हमारे बस्तर जिला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी आश्रम/छात्रावासों में प्रशासन के द्वारा अधिकृत निजी कंपनी द्वारा गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्री का सप्लाई किया जा रहा है और इन खाद्य सामग्री के दामों में उचित मूल्यों से ज्यादा वृद्धि कर सप्लाई किया जा रहा है।
जिससे कि हमारी सरकार की महत्वकांक्षी योजना C मार्ट धूमिल हो रही है।
जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप ने आगे कहा कि इस गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्री आबंटन व खाद्य सामग्री में हो रही मूल्य वृद्धि की तत्काल जांच कर जिम्मेदार अधिकारी पर आवश्यक कार्यवाही करें!
कलेक्टर बस्तर ने मामले की त्वरित जांच कर जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस (RTI विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित सिंह, एनएसयूआई के प्रदेश महाचिव मनोहर सेठिया, महासचिव एम ज्योति राव, प्रदेश सचिव सोनू कश्यप, प्रदेश सचिव आदर्श नायक, ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप, शहर जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी, वरिष्ठ छात्र नेता चईत राम कश्यप,
जिला उपाध्यक्ष विवेक राव, जिला उपाध्यक्ष पूर्वेंद्र बघेल, जिला सचिव राजू राम कश्यप, जिला सचिव हरिनाथ नायक, चित्रकोट विधानसभा अध्यक्ष संतोष कश्यप,
तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष केदार कश्यप,लोहंडीगुड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भुनेश्वर यादव, दरभा ब्लॉक अध्यक्ष मगडु मरकाम, सोशल मीडिया प्रभारी राजेंद्र ठाकुर, एनएसयूआई नेता हरदास बघेल, अनिल पोडियामी, अनिल, जुगल किशोर एवं समस्त एनएसयूआई के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।