लोहार विश्वकर्मा समाज कल्याण संगठन जिला बस्तर के कार्यक्रम में शिरकत हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल…
लोहार विश्वकर्मा समाज कल्याण संगठन जिला बस्तर के कार्यक्रम में शिरकत हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल
जगदलपुर / बस्तर :- भगवान विश्कर्मा की पूजा अर्चना कर लोहार समाज की सुख समृद्धि की कामना करते हुए सभी समाज बंधुओ एवं समाज प्रमुखगण को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनायें प्रेषित की
बघेल ने कहा की संसार के प्रथम वास्तुकार, निर्माण और सृजन के देवता, भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर सभी श्रमवीरों सहित प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं
बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा की हमारे श्रमवीर नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ने में सार्थक भागीदारी निभा रहे हैं श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा ने ही समाज में स्थापित किया विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है विश्वकर्मा जी की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है
जिसमें मौजूद रहे मानसिंह क़वासी, हेमराज बघेल,मुन्ना विश्कर्मा,नीलम कश्यप, पूरन कश्यप, राजेश कुमार, राजेंद्र,बलराम, प्रदीप, रामधर, यशवंत,सुकालू, सीताराम,बंशीधर, मंधर, रघुनाथ, एवं समस्त समाज प्रमुखगण व सदस्यगण उपस्थित रहे