छत्तीसगढ

गरियाबंद – नशे के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई में दो अलग-अलग मामलों में 14 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ दो नाबालिग समेत 03 अंतर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

गरियाबंद – नशे के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई में दो अलग-अलग मामलों में 14 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ दो नाबालिग समेत 03 अंतर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

गरियाबंद – जिला क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवचरण पटेल के मार्गदर्शन,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी मैनपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में थाना प्रभारी मैनपुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति झरियाबाहरा तिराहा NH130 C के पास खड़े है,जो अपने अपने बैंग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहें है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए

पुलिस टीम एवं गवाहन के साथ ग्राम झरियाबहरा तिराहा मेन रोड NH130C के पास पर रेड कार्यवाही घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया, गया जिसमें संदेही (1) नितीश सिंह के एक Royal कंपनी का काला रंग बैग के अंदर से एक भुरा रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ पैकेट का वजन करने पर 04 किलोग्राम वजन का होना पाया गया,

02 विधि से संघर्षरत बालकों से 05 किलो ग्राम, कुल मादक पदार्थ गांजा 09 किलोग्राम किमती 90000 रूपये जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा सदर NDPS Act का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

(1) नितीश सिंह पिता रज्जन सिंह उम्र 24 साल साकिन मामा भांजा तालाब के पास लोहगरा इलाहाबाद थाना बारा, जिला इलाहाबाद (उ.प्र.)

02 विधि से संघर्षतर बालक

क्रमशः

इसी कड़ी में थाना प्रभारी अमलीपदार उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को जारी मुखबिर से सूचना मिल कि दो व्यक्ति एक लाल रंग के मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस में अवैध रूप से गांजा लेकर परिवहन कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ को लेकर मुखबिर के बताए

घटनास्थल पर पहुंचकर अंतरराज्यी चेक पोस्ट बीरीघाट के पास नाकाबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से बताए गए हुलिया लिया के आधार पर मोटरसाइकिल चालक को रोक कर पूछताछ करते हुए तलाशी लिया गया। जिसके पास एक सफेद रंग की प्लास्टिक के बोरी में गांजा जैसे अवैध मादक पदार्थ पाया गया

जिसके संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध कागज़ात होना नहीं पाया। उक्त मादक पदार्थ गांजा का तौल करने पर 05 किलो ग्राम कीमती 50200 ₹ होना पाया गया। जिसे समक्ष गवाहन के विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया। उक्त कृत्य आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी :–

01) कैलाश बंजारा पिता दूरजो बंजारा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कोयलिमुडा, थाना चंदाहांडी जिला नवरंगपुर (ओडिसा)

02) दूरजो बंजारा पिता स्व. हबीराम उम्र 63 साल निवासी ग्राम कोयलिमुडा, थाना चंदाहांडी जिला नवरंगपुर (ओडिसा)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button