प्रधानमंत्री 2 अक्टूबर को ग्वालियर, 5 को जबलपुर आएंगे
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अगले महीने फिर मध्यप्रदेश आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम में ग्वालियर आने वाले हैं। इसके बाद वे पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री जबलपुर आएंगे और यहां रानी दुर्गावती के 100 करोड़ की लागत से बनने वाले स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। पांच अक्टूबर को पहले प्रधानमंत्री छतरपुर से केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करने वाले थे, लेकिन यह दौरा अब स्थगित हो गया है।
प्रधानमंत्री अब 5 अक्टूबर को जबलपुर से ही केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करने जा रहे हैं। ग्वालियर में दो अक्टूबर को प्रस्तावित प्रवास के दौरान स्मार्ट सिटी के प्रवेश द्वार, थीम रोड, इंटक मैदान की चौपाटी और जिला अस्पताल का शुभारंभ कर सकते हैं। इसके लिए ग्वालियर के मेला मैदान में भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन-कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना की पांचवीं किस्त भी मोदी के ग्वालियर दौरे के दौरान प्रदान की जा सकती है।