शिष्यावृति की मांग को लेकर NSUI अध्यक्ष नीलम कश्यप के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने विधायक लखेश्वर बघेल को सौंपा ज्ञापन..
बकावंड/राष्ट्रवादी न्यूज़ ऑफिस डेस्क । बस्तर जिला एनएसयूआई (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा संचालित ज्ञानगुड़ी कोचिंग संस्थान में अध्यनरत छात्र/छात्राओं ने बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को शिष्यावृत्ति प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
छात्र छात्राओं ने अपनी समस्या को अवगत कराते हुए कहा की हम जिला प्रशासन द्वारा संचालित ज्ञानगुड़ी कोचिंग संस्थान में अध्यनरत छात्र/छात्राएं हैं। हमें वर्तमान में ज्ञानगुड़ी कोचिंग संस्थान के माध्यम से 60 छात्र/छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा प्रदान की गई है।
साथ ही प्रशासन के द्वारा हॉस्टल की सुविधा के साथ संलग्न रूप से मेष राशि के रूप में ₹1500 प्रतिमाह प्रदान करने की बात प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कही गई थी, जो की छात्रावास प्रारंभ होने से अब तक हमें प्रदान नही की गई है।
हम सभी छात्र/छात्राएं किसान मजदूर के पुत्र/पुत्री हैं। हमें शिष्यावृत्ति नही मिलने की स्थिति में नियमित रूप से रहकर (छात्रावास में) अध्यन करने में परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है।
बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष व बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने जल्द ही शिष्यावृत्ति प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया।
मुख्य रूप से उपस्थित थे …
एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोनू कश्यप जी वरिष्ट छात्र नेता चईतराम कश्यप ज, एनएसयूआई जिला महासचिव मनीष कश्यप, एनएसयूआई करपारवंड अध्यक्ष हेम कुमार, हरदास बघेल, एनएसयूआई सचिव हरीनाथ नायक,किरण लता, हेमलता, तुलेश, तुलाबती, फुलकित, एवं अन्य छात्र छात्राएं।