आईपीएल के तर्ज पर प्रदेश में आज से CPL- T20” का आयोजन
दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ क्रिकेट काउंसिल एवं वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश की सबसे बड़ी व प्रतिष्ठित पेशेवर क्रिकेट प्रतियोगिता जिसका आयोजन आईपीएल के तर्ज पर किया जा रहा। “छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL- T20” का आयोजन लगातार दूसरे वर्ष पुरुष एवं महिला वर्ग में अंबिकापुर, बिलासपुर, भिलाई और नवा रायपुर में एक साथ आयोजित कराई जा रही है। आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 11 फरवरी यानी की आज गांधी स्टेडियम, अंबिकापुर में दोपहर 12 बजे से, राजा रघुराज सिंह, क्रिकेट स्टेडियम बिलासपुर में दोपहर 12 बजे से, BSP सेक्टर 1, क्रिकेट स्टेडियम भिलाई में सायं 7 बजे से किया जायेगा। जबकि 20 फरवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के चयनित पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रदेश की 8 टीमों सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, नवा रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव एवं अबूझमाड़ में नीलामी के मध्यम से विभाजित किया गया है, इनके मध्य कुल 32 मैचों का आयोजन होगा। जबकि महिला वर्ग में पहली बार तीन टीमें ग्रीन, ब्लू एवं रेड बनाई गई है, जिनके मध्य 4 मैच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में आयोजित होंगे। प्रवीण जैन ने बतलाया कि प्रदेश के होनहार एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिन्हे पेशेवर क्रिकेट खेलने का उचित अवसर नही मिल पाता था तथा ये खिलाड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट खेल कर अपना करियर खराब कर रहे थे, उनके लिए यह प्रतियोगिता गेम चेंजर साबित होगी, इस प्रतियोगिता से प्रदेश भर में पेशेवर क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा, जिससे हमारे प्रदेश के खिलाड़ी भी बीसीसीआई की बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियां कर सकेंगे, इस खेल में बीएसपी एवं एचटीसी कंपनी का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रतियोगिता का रंगारंग समापन समारोह 26 फरवरी 2023 को सायं 7 बजे से शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में आयोजित किया जायेगा।