
केवल ST वर्ग के युवाओं के लिए विशेष अवसर
बीजापुर (हिन्दसत)। जिला बीजापुर के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में आरक्षक पद पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस भर्ती का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को सुरक्षा बलों में सेवा का अवसर प्रदान करना और शांति एवं विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
भर्ती में कुल 148 पद शामिल हैं, जिनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 126 और महिला उम्मीदवारों के लिए 22 पद निर्धारित किए गए हैं।
भर्ती प्रक्रिया के तहत इच्छुक उम्मीदवारों का पंजीकरण 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक फुटबॉल स्टेडियम, एजुकेशन सिटी, बीजापुर में किया जाएगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए तथा आयु सीमा 18 से 28 वर्ष (1 अगस्त 2025 की स्थिति में) तय की गई है। शारीरिक मापदंडों में पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 153 सेंटीमीटर और सीना 74.5 सेंटीमीटर (5 सेंटीमीटर का फुलाव आवश्यक) रखा गया है। वहीं महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊँचाई 140.5 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
भर्ती प्रक्रिया को क्षेत्रीय युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है, जिससे वे राष्ट्र सेवा के साथ-साथ अपने भविष्य को सशक्त बना सकेंगे।