Breaking NewsNaxalitePoliceछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कदेशबीजापुरराज्यहत्या

माओवादियों ने ग्रामीण की हत्या की

मुखबिरी का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

बीजापुर( हिन्दसत)। थाना उसूर क्षेत्र के ग्राम पुजारीकांकेर में बुधवार रात माओवादियों ने एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी मड़कम भीमा पर माओवादियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया और रात करीब 9 बजे उसके घर पहुँचे। आरोप लगाते हुए माओवादी उसे घर से बाहर ले गए और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

घटना की पुष्टि के बाद पुलिस मौके पर पहुँची। थाना उसूर में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button