Breaking NewsCrpfNaxalitePoliceछत्तीसगढ़देशधर्मबीजापुरराज्यहत्या

बीजापुर में सुरक्षा बल और माओवादी के बीच मुठभेड़

थाना गंगालूर क्षेत्र में एक माओवादी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

बीजापुर (हिन्दसत)। जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र में 02 अक्टूबर गुरुवार को सुरक्षा बलों और माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई। सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके दौरान प्रातः 11.00 बजे से रुक-रुक कर फायरिंग जारी रही।

सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से 01 माओवादी का शव बरामद किया। इसके साथ ही मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य माओवादी उपकरण भी जब्त किए गए। मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बलों की संख्या और ऑपरेशन से जुड़ी अन्य संवेदनशील जानकारियां इस समय साझा नहीं की जा रही हैं, ताकि जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है और सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button