Breaking NewsCrpfNaxalitePoliceछत्तीसगढ़देशधर्मराज्यहत्या

बीजापुर: गमपुर-पुरंगेल के जंगलों में मुठभेड़

5 लाख का ईनामी माओवादी ढेर

बीजापुर(हिन्दसत)। बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र के गमपुर-पुरंगेल जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 लाख रुपए का एक ईनामी माओवादी मारा गया। सुरक्षाबलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र यादव ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी व एसटीएफ की टीम ने 2 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान मुठभेड़ हुई, जो रुक-रुक कर कई घंटों तक चली। बाद में तलाशी में एक माओवादी का शव और नक्सल सामग्री मिली।

मृत माओवादी की पहचान

  • आयतु पोड़ियाम (35 वर्ष)
  • निवासी – गमपुर, थाना गंगालूर, जिला बीजापुर
  • पद – एसीएम, गंगालूर एरिया कमेटी
  • घोषित इनाम – ₹5 लाख

बरामद सामग्री

  1. 01 नग बीजीएल लाँचर व 03 सेल
  2. 01 नग सिंगल शॉट बंदूक व 03 राउंड
  3. वॉकी-टॉकी
  4. टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज
  5. माओवादी वर्दी व अन्य सामग्री

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने कहा कि सुरक्षा बल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने और मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button