Breaking NewsCongressछत्तीसगढ़बीजापुरराज्यव्यापार

बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध 

युवा कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान और नुक्कड़ सभा

 

बीजापुर (हिन्दसत)। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस बीजापुर द्वारा बीजापुर बस स्टैंड में बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विरोध स्वरूप हस्ताक्षर कर अपना समर्थन जताया।

कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य में बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जनता की आवाज़ नहीं सुनी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव कमलेश कारम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित सिंह, युवा कांग्रेस नेता जगदीश सेन, अंकित जायसवाल, राकेश कँवर, अभिजीत ठाकुर, विकाश गोस्वामी, यतीश मोरला, शुभम चांडक, कुशल जुमर, गोविंद, विनोद एवं नवनीत नायडू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button