Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कबीजापुरराज्यव्यापार

कलेक्टर मिश्रा बोले—समय सीमा और गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जिला जल स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न

बीजापुर (हिन्दसत)। कलेक्टर संबित मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई और प्रगति का मूल्यांकन हुआ।

कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है, जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण परिवार को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बरसात के कारण कार्यों की रफ्तार धीमी रही, लेकिन अब मौसम अनुकूल है, इसलिए लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम की जलापूर्ति योजनाओं की नियमित निगरानी की जाए और तकनीकी-अन्य अड़चनों को तत्काल दूर किया जाए। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि “हर घर जल” प्रमाणीकरण वाले ग्रामों में ग्रामीणों को योजना के संचालन व रखरखाव का प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि पेयजल आपूर्ति सतत बनी रहे।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे, एस.आर. नेताम, राहुल नाग, योगेश देवांगन, राहुल कौशिक सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button