Breaking NewsCrpfNaxalitePoliceअधिकारीछत्तीसगढ़ जनसंपर्कदेशबीजापुरराजनीतीराज्य
सीआरपीएफ जवानों की तत्परता से सर्पदंश पीड़ित ग्रामीण की बची जान
प्राथमिक उपचार के बाद ट्रैक्टर और एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया
बीजापुर (हिन्दसत)। थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पीड़िया, कुप्पागुड़ा में एक ग्रामीण को जहरीले सांप ने काट लिया। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ 199 बटालियन के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को कुप्पागुड़ा कैम्प लाकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया।
कैम्प में मौजूद बटालियन के डॉक्टर डॉ. शमी अहमद शेख ने मरीज का तत्काल इलाज किया। तत्परता और समय पर ईलाज के कारण ग्रामीण की स्थिति स्थिर हो गई।
जवानों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मरीज को ट्रैक्टर से मुतवेंडी तक पहुँचाया, जहाँ से एम्बुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार अब ग्रामीण खतरे से बाहर है और उसका उपचार जारी है।