कैबिनेट ने रेलवे में 894 किमी नई मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को दी मंजूरी

गांवों और 86 लाख लोगों को मिलेगी कनेक्टिविटी
नई दिल्ली (पीआईबी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने रेलवे मंत्रालय की चार मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत ₹24,634 करोड़ है और इन्हें 2030-31 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
स्वीकृत परियोजनाओं के तहत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में कुल 894 किमी रेलवे लाइन बढ़ेगी। प्रमुख परियोजनाएँ हैं: वर्धा–भुसावल (314 किमी), गोंदिया–डोंगरगढ़ (84 किमी), वडोदरा–रतलाम (259 किमी) और इटारसी–भोपाल–बीना (237 किमी)। इनसे 3,633 गाँवों और लगभग 85.84 लाख लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, साथ ही विदिशा और राजनांदगांव जैसे दो आकांक्षी जिलों को भी लाभ होगा।
परियोजनाओं से परिचालन क्षमता बढ़ेगी, भीड़भाड़ कम होगी और अतिरिक्त 78 MTPA माल यातायात संभाला जा सकेगा। यह पहल पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत क्षेत्रीय विकास, रोजगार और लॉजिस्टिक दक्षता बढ़ाने में मदद करेगी।