BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict BijapurRAMPSHGछत्तीसगढ़बस्तरबीजापुरराज्यलाइफ स्टाइलव्यापार

ई-कॉमर्स से बढ़ेगा बीजापुर के उत्पादों का बाजार

MSME, महिला उद्यमी और SHG के लिए होगी कार्यशाला

बीजापुर(हिन्दसत)। स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और वैश्विक बाजार तक पहुँचाने के उद्देश्य से बीजापुर में बुधवार, 8 अक्टूबर को एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (RAMP) योजना के तहत आयोजित होगी, जिसमें जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME), महिला उद्यमी, स्व-सहायता समूह (SHG) सदस्य और पारंपरिक कारीगर शामिल होंगे।

इस एकदिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री, बाजार विस्तार, विपणन रणनीति और लॉजिस्टिक्स समर्थन से जुड़ी अहम जानकारियाँ दी जाएगी। साथ ही उन्हें देशभर के खरीदारों से जुड़ने और अपने ब्रांड की दृश्यता बढ़ाने के अवसर भी मिलेंगे।

कार्यशाला जिला पंचायत सभाकक्ष, बीजापुर में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। इसमें हस्तशिल्प, हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण और वनोपज आधारित उद्यमों से जुड़े उद्यमी भाग ले सकते हैं।

इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि बीजापुर के उत्पादों को नया बाजार मिलेगा और स्थानीय उद्यमियों को डिजिटल व्यापार की दिशा में बड़ा अवसर प्राप्त होगा।

Related Articles

Back to top button