सुरक्षा बल ने नक्सली कैंप ध्वस्त किया, आईईडी में उपयोग होने वाली सामग्री बरामद…..
सुरक्षा बल ने नक्सली कैंप ध्वस्त किया, आईईडी में उपयोग होने वाली सामग्री बरामद
बीजापुर। जिले में चल रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना बीजापुर के अंतर्गत ईसुलनार के जंगलों में बड़े में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन अन्तर्गत कंपनी नम्बर 02 कमाण्डर वेल्ला मोड़ियाम, डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज राहुल तेलम, गंगालूर एसी सचिव दिनेश मोड़ियम, डीव्हीसीएम भास्कर, एसीएम वर्गीश एवं 40-50 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए गई थी।
एडिशनल एस पी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि आज सुबह 05.30 बजे ईसुलनार के जंगलों में पहले से घात लगाये बैठे माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर स्वचालित हथियारों से फायरिंग किया गया,
जवाबी कार्यवाही पुलिस पार्टी द्वारा की गई । पुलिस को हावी होता देख माओवादी कैम्प छोड़कर भाग गए । मुठभेड़ के सर्चिंग में पुलिस पार्टी को – टिफिन बम 01, कार्डेक्स वायर 20 मीटर , फ्यूज वायर 15 मीटर , डेटोनेटर-04, जिलेटिन 08 नग, बैटरी 12 नग ,सोलर प्लेट, पिटठू बैग मय मैगजीन पोच 02 नग, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई ।
पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में 3-4 माओवादी के मारे जाने की संभावना है ।