BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict Bijapurछत्तीसगढ़देशराज्यस्वस्थ

समय से पहले जन्मे नवजात शिशु को मिला जीवनदान 

जिला अस्पताल की बड़ी उपलब्धि

बीजापुर(हिंदसत)। बीजापुर जिला अस्पताल ने नवजात देखभाल के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। सीमित संसाधनों के बीच डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने समर्पण और मेहनत से एक समय से पहले जन्मे नवजात शिशु को जीवनदान दिया।

भट्टी गुड़ा (उस्कालेड) की 25 वर्षीय ललिता गोटे को 28 जून 2025 की रात पेट दर्द और मूत्र रुकने की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जांच में पता चला कि वह 27वें सप्ताह की जुड़वां गर्भावस्था में थीं। 29 जून की सुबह उन्होंने दो बच्चों को जन्म दिया, जिनका वजन 700 और 750 ग्राम था। हालत नाजुक होने से दोनों को एनआईसीयू में भर्ती किया गया। एक नवजात को नहीं बचाया जा सका, लेकिन दूसरा शिशु डॉक्टरों की देखरेख में लगातार सुधार करता गया। 100 दिनों की देखभाल के बाद अब शिशु का वजन 1.75 किलोग्राम हो गया है और वह पूरी तरह स्वस्थ है।

यह उपलब्धि जिला अस्पताल की टीम की मेहनत और जिला प्रशासन के सहयोग का नतीजा है। कलेक्टर संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे, सीएमएचओ डॉ. बी.आर. पुजारी और सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर के मार्गदर्शन में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button