BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict BijapurNaxaliteअधिकारीकरियरछत्तीसगढ़तकनीकीदेशधर्मबीजापुरराजनीतीराज्यहत्या

बड़ी खबर : बस्तर में नक्सलवाद को बड़ा झटका 

DKSZC प्रवक्ता रूपेश सहित 120 से अधिक नक्सलियों के आत्मसमर्पण की तैयारी, आधिकारिक प्रक्रिया कल संभव

बीजापुर (हिन्दसत)।बस्तर अंचल से नक्सल मोर्चे पर बड़ी हलचल की खबर है। सूत्रों के अनुसार दंडकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता रूपेश उर्फ आसन्ना सहित 120 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण की मंशा जताई है। ये सभी इंद्रावती नदी पार उसपरी इलाके में एकत्रित हुए हैं और आत्मसमर्पण के लिए प्रशासनिक संपर्क में बताए जा रहे हैं।

 

सूत्रों का कहना है कि माओवादियों का आने का सिलसिला जारी है, और आत्मसमर्पण की आधिकारिक कार्रवाई अभी प्रारंभ नहीं हुई है। संभावना जताई जा रही है कि आत्मसमर्पण की औपचारिक घोषणा कल संभागीय मुख्यालय में मुख्यमंत्री के सामने की जा सकती है।

इस संभावित आत्मसमर्पण को बस्तर में नक्सलवाद के विरुद्ध एक ऐतिहासिक मोड़ माना जा रहा है। वहीं, प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है।

Related Articles

Back to top button