Amit ShahBastarchhattisharhBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCrpfDistrict BijapurEducationHome MinisterNarendra ModiNaxaliteNew DelhiPMOPoliceअधिकारीकरियरछत्तीसगढ़तकनीकीदेशधर्मबस्तरबीजापुरराज्यशिक्षा

बीजापुर में पुलिस स्मरण दिवस पर शहीद जवानों को किया गया नमन

170वीं बटालियन सीआरपीएफ ने दी श्रद्धांजलि, देश सेवा और शांति स्थापना का लिया संकल्प

बीजापुर(हिन्दसत)।170वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, बीजापुर में मंगलवार को पुलिस स्मरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ष 1959 में लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों के हमले का बहादुरी से मुकाबला करते हुए शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का नेतृत्व विनोद रावत, कमाण्डेंट (कार्यवाहक) ने किया। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि “21 अक्टूबर हमारे बल के इतिहास का गौरवशाली दिन है। इस दिन हम उन अमर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।”

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी शिवप्रसाद के.जी., मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इद्रा ग्रीष्मा तेजस्वी, उप कमाण्डेंट अभय कुमार सिंह, अन्य अधिकारी एवं सभी जवान मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जवानों ने देश के प्रति अटूट निष्ठा, अनुशासन और सेवा भाव बनाए रखने की शपथ ली। साथ ही, नक्सलवाद और आतंकवाद के विरुद्ध डटकर संघर्ष करने तथा समाज में शांति, सद्भाव और एकता की भावना कायम रखने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button