BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhCrpfDistrict BijapurEducationHome MinisterNarendra ModiNaxaliteNew DelhiPMOPoliceअधिकारीकरियरछत्तीसगढ़ जनसंपर्कदेशबीजापुरराज्य

सीआरपीएफ में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

जवानों ने देशभक्ति और अनुशासन के प्रति दोहराई निष्ठा

बीजापुर (हिंदसत)। 196वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, महादेव घाटी बीजापुर मे पुलिस स्मृति दिवस बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अधिकारियों और जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा, शांति और एकता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पण और दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद कमांडेंट कुमार मनीष ने कहा कि “यह दिवस हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी।”

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश एवं गोपाल सिंह बुनकर, उप कमांडेंट कुणाल किशोर, सहायक कमांडेंट के.के. यादव सहित सभी अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। सभी ने देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता गीत और शहीदों के सम्मान में लगाए गए नारों के साथ हुआ।

पुलिस स्मृति दिवस का इतिहास:

हर साल 21 अक्टूबर को भारत में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। यह दिवस 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीन के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 वीर जवानों की याद में मनाया जाता है। 2025 में देश ने 66वां पुलिस स्मृति दिवस मनाया।

21 अक्टूबर को बीजापुर स्थित 196वीं बटालियन सीआरपीएफ में श्रद्धा और सम्मान के साथ पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। कमांडेंट कुमार मनीष सहित अधिकारियों ने शहीदों को नमन किया और देशभक्ति का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Back to top button