Amit ShahBastarchhattisharhBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict BijapurEducationHome MinisterNarendra ModiNaxalitePMOPoliceअधिकारीकरियरछत्तीसगढ़ जनसंपर्कदेशधर्मबीजापुरभाजपाशिक्षास्वस्थ

डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने नंबी कैंप का दौरा कर जवानों का बढ़ाया मनोबल

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

बीजापुर(हिंदसत)। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा और दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने आज 196वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के फॉरवर्ड बेस कैंप नंबी का दौरा किया। इस दौरान सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

कैंप पहुंचने पर कमांडेंट कुमार मनीष ने अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा और विधायक श्री अटामी ने जवानों से चर्चा कर उनके द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे साहसिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से न केवल क्षेत्र में शांति स्थापित होगी, बल्कि ग्रामीणों का विश्वास और सुरक्षा भी मजबूत होगी।

भ्रमण के दौरान अधिकारियों और जवानों को अधिक सक्रियता और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेज गति देने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थिति अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और जवानों के प्रयासों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के समापन पर पुलिस उप महानिरीक्षक बी.एस. नेगी ने उपमुख्यमंत्री और विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात दोनों गणमान्य अतिथियों ने प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस दौरान जिले के उच्च अधिकारियों सहित सुरक्षा और प्रशासनिक बल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button